Ad Code

Responsive Advertisement

RCB को शिकस्त, फैंस मायूस हुए:भगवा पहनकर लखनऊ के इकाना पहुंचा आस्ट्रेलियन, कोहली का रहा क्रेज; VIDEO देखें

RCB को शिकस्त, फैंस मायूस हुए:भगवा पहनकर लखनऊ के इकाना पहुंचा आस्ट्रेलियन, कोहली का रहा क्रेज; VIDEO देखें

News Image

IPL 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। SRH ने RCB को करारी शिकस्त दी। इससे RCB के फैंस मायूस हुए। हालांकि, RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का पूरे मैच में क्रेज रहा। मैच के बाद फैंस ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। मैच देखने के लिए एंट्री से पहले कई यादगार मोमेंट्स आए। इनमें सबसे खास था ऑस्ट्रेलियन फैन का भगवा कपड़ा पहनकर आना। स्टेडियम के पास बिना परमिशन के पहुंचे कार सवारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें थाने लेकर गई। वहीं, पुलिस के रूट डायवर्जन की वजह से फैंस और राहगीरों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ा। ऑस्ट्रेलियन फैन को देखें... कल के मैच में फैंस की बेताबी से लेकर मायूसी तक के सीन देखिए VIDEO में। वीडियो देखने के लिए ऊपर क्लिक कीजिए।

स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ