Ad Code

Responsive Advertisement

आज RCB vs CSK:जीत के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी बेंगलुरु, चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर

आज RCB vs CSK:जीत के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी बेंगलुरु, चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर

News Image

Match Samachar ✅ 💯 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में RCB ने CSK को उसी के होम ग्राउंड पर 50 रन से हराया था। RCB पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। टीम आज का मैच जीतकर टॉप पर आ जाएगी और प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई करने के करीब पहुंच जाएगी। वहीं, CSK 4 अंकों के साथ 10वें स्‍थान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। मैच डिटेल्स, 52वां मैच RCB vs CSK तारीख- 3 मई स्टेडियम- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट - 7:30 PM हेड टु हेड में चेन्नई आगे हेड टु हेड में चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच अब तक 35 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 22 मैच में चेन्नई और 12 में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। वहीं, दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 11 बार भिड़ीं हैं, 5 में चेन्नई और 5 में ही बेंगलुरु को जीत मिली। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। RCB के पिछले मैच में 2 अर्धशतक लगे थे RCB के पिछले मैच में दो अर्धशतक लगे थे। विराट कोहली ने 51 और क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 73 रन बनाए थे। टीम में लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा और क्रुणाल पंड्या जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट मौजूद हैं। पेसर जोश हेजलवुड टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। नूर CSK के टॉप विकेट टेकर चेन्नई पिछले तीन मैच लगातार हारी है। स्पिनर नूर अहमद 15 विकेट लेकर टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। बैटिंग में शिवम दूबे टीम के टॉप स्कोरर हैं। शिवम ने 10 मैचों में 248 रन बनाए हैं। पिच रिपोर्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी है। वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर थोड़ी मदद मिलती है। इस स्टेडियम में अब तक IPL के 99 मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 और चेज करने वाली टीम ने 53 मैच जीते। जबकि चार मैचों के रिजल्ट नहीं निकल सके। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 287/3 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन शनिवार को बेंगलुरु का मौसम ठीक नहीं रहेगा। दोपहर में कुछ देर धूप खिलेगी, फिर बादल छा जाएंगे और कुछ स्थानों पर बारिश (55%) की आशंका है। मैच वाले दिन यहां का टेम्प्रेचर 22 से 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं हवा 13 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल. सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल। चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्‌डा, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज।
Match Samachar ✅ 💯 

स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ