Ad Code

Responsive Advertisement

आज RCB का काम बिगाड़ सकती है CSK:बेंगलुरु के पास टॉप पर आने का भी मौका; हैदराबाद बाहर होने के करीब

आज RCB का काम बिगाड़ सकती है CSK:बेंगलुरु के पास टॉप पर आने का भी मौका; हैदराबाद बाहर होने के करीब

News Image

Match Samachar ✅ 💯 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 51 मैच खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हरा दिया। इस नतीजे से GT पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में आ गई। वहीं SRH टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर चली गई। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन... नंबर-2 पर पहुंची गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम 186 रन ही बना पाई। RCB जीती तो टेबल टॉपर बनेगी IPL में शनिवार को रॉयल चैंलजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच खेला जाएगा। RCB के 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार से 14 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल तीसरे नंबर पर है और आज का मैच जीतकर नंबर-1 पर पहुंच जाएगी। अगर RCB आज हार गई तो फिर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 3 में से 2 मैच जीतने ही होंगे। CSK बाहर, बेंगलुरु का काम बिगाड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स IPL के प्लेऑफ स्टेज से बाहर हो चुकी है, लेकिन CSK अब बाकी टीमों का काम बिगाड़ सकती है। टीम के 10 मैचों में 2 जीत और 8 हार से 4 ही पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतकर टीम बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को धीमे कर सकती है। हारने पर भी CSK को अब ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, टीम 10वें नंबर पर ही रहेगी। आज कोहली बन सकते हैं टॉप स्कोरर गुजरात के साई सुदर्शन ने शुक्रवार को 48 रन बनाए। इसी के साथ वे 18वें सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बन गए। उनके पास ऑरेंज कैप भी आ गई, वे 504 रन बना चुके हैं। आज RCB के विराट कोहली 61 रन बनाकर टॉप स्कोरर बन सकते हैं। हेजलवुड के पास पर्पल कैप जीतने का मौका गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा ने हैदराबाद के खिलाफ 2 विकेट लिए। इसी के साथ वे टॉप विकेट टेकर में टॉप पर पहुंच गए, उनके नाम अब 19 विकेट हो गए। RCB के जोश हेजलवुड आज 2 विकेट लेते ही प्रसिद्ध को पीछे कर देंगे। पूरन अब भी टॉप सिक्स हिटर LSG के निकोलस पूरन 18वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं। वे अब तक 34 छक्के लगा चुके हैं। उनके बाद MI के सूर्यकुमार यादव ने 26 और पंजाब के श्रेयस अय्यर ने 25 छक्के लगाए हैं।

Match Samachar ✅ 💯 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ