Ad Code

Responsive Advertisement

आज टॉप पर पहुंच सकती है पंजाब:हैदराबाद ने बेंगलुरु का समीकरण बिगाड़ा, हार से RCB नंबर-3 पर आई

आज टॉप पर पहुंच सकती है पंजाब:हैदराबाद ने बेंगलुरु का समीकरण बिगाड़ा, हार से RCB नंबर-3 पर आई

News Image

IPL में लीग स्टेज के 5 ही मैच बचे हैं। प्लेऑफ की 4 टीमें तो तय हो गई हैं, लेकिन पॉइंट्स टेबल के टॉप पर फिनिश करने की रेस अब भी जारी है। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर उनके क्वालिफायर-1 खेलने की उम्मीदों को कम कर दिया। टीम ने बेंगलुरु को 42 रनों से हराया। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन... बेंगलुरु तीसरे नंबर पर खिसकी शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 231 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 189 पर ही सिमट गई। टीम को 42 रन से हार मिली। आज टॉप में आ सकती है PBKS IPL में आज पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। PBKS के 12 मैचों में 8 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 17 पॉइंट्स हैं। टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और आज का मैच जीतकर नंबर-1 पर भी पहुंच सकती है। अगर PBKS आज हारी तो टीम का टॉप-2 में फिनिश करना मुश्किल होगा। DC बिगाड़ सकती है पंजाब का खेल 21 मई को मुंबई के हाथों मिली 59 रन की हार से दिल्ली पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। टीम आज PBKS का गणित भी बिगाड़ सकती है। दिल्ली के 13 मैचों में 6 जीत और एक बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स हैं। टॉप-2 में रहना क्यों जरूरी? IPL में फाइनल खेलने के लिए प्लेऑफ सिस्टम अपनाया जाता है, जिसमें टॉप-2 पोजिशन में फिनिश करने वाली टीमें क्वालिफायर-1 में भिड़ती हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली फाइनल में पहुंचती है, वहीं हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका रहता है। 3 और 4 नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर होता है, इसे जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम से भिड़ती है। वहीं एलिमिनेटर हारने वाली टीम बाहर हो जाती है। फाइनल में पहुंचने के ज्यादा मौकों को देखते हुए ही टीमें टॉप-2 पोजिशन में रहना चाहती हैं। सुदर्शन टॉप स्कोरर गुजरात के साई सुदर्शन 18वें सीजन के टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं। उनके नाम 13 मैचों में 638 रन हो गए। गुजरात के शुभमन गिल 636 रन बनाकर दूसरे और मुंबई के सूर्यकुमार यादव 583 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। प्रसिद्ध टॉप विकेट टेकर गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनके नाम 13 मैच में 21 विकेट हैं। चेन्नई के नूर अहमद भी 21 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। पूरन ने 40 छक्के लगाए 18वें सीजन के टॉप सिक्स हिटर निकोलस पूरन ने 22 मई को गुजरात के खिलाफ 5 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके 13 मैचों में 40 सिक्स पूरे हो गए। लखनऊ के ही मिचेल मार्श 32 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई के सूर्यकुमार यादव 30 सिक्स लगाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ