Ad Code

Responsive Advertisement

हेटमायर आयरलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ ODI टीम से बाहर:IPL में राजस्थान टीम से खेल रहे; वेस्टइंडीज मई-जून में दोनों टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी

हेटमायर आयरलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ ODI टीम से बाहर:IPL में राजस्थान टीम से खेल रहे; वेस्टइंडीज मई-जून में दोनों टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी

News Image

IPL में खेल रहे शिमरोन हेटमायर को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज लिए वेस्टइंडीज टीम में जगह नहीं मिली है। हेटमायर की जगह 15 सदस्यीय स्क्वाॅड में ज्वेल एंड्रयू को टीम में शामिल किया गया है। हेटमायर दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर 3-0 से वनडे सीरीज जीतने वाली टीम के सदस्य नहीं थे। शाई होप करेंगे कप्तानी वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई वेस्टइंडीज टीम में शाई होप कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में फिटनेस की वजह से टीम से बाहर रहने वाले शोमार जोसेफ और मैथ्यू फोर्डे की वनडे सीरीज में वापसी हुई है। इसके अलावा आमिर जंगू को भी इस वनडे सीरीज के लिए स्क्वाॅड में शामिल किया गया है। हेटमायर IPL में राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे हेटमायर IPL में राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स का आखिरी लीग मैच 16 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ है। IPL फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाना है। जबकि उससे पहले 20 मई को क्वालिफायर-1 और 21 मई को एलिमिनेटर और 23 मई को क्वालिफायर-2 खेला जाना है। वेस्टइंडीज को मई-जून में आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है वेस्टइंडीज की टीम को मई-जून में आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है। आयरलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज 21 मई से 25 मई के बीच तीन वनडे मैच खेलेगी। तीनों मैच मैलाहाइड में होगा। वहीं उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 29 मई को हेंडिग्ली में पहला वनडे मुकाबला खेलेगा, जबकि दूसरा मैच 1 जून को कैरिफ में और तीसरा मुकाबला 3 जून को द ओवल में खेला जाएगा। उसके बाद 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। फिर आयरलैंड के खिलाफ भी 12 जून से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL का गणित बारिश ने दिल्ली को बचाया, अब 2 जीत और चाहिए:हैदराबाद टॉप-4 की रेस से बाहर; आज मुंबई-गुजरात बन सकती है टेबल टॉपर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 15 मैच बचे हैं और 3 टीमें प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी हैं। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। इससे SRH को एलिमिनेट होना पड़ा। दूसरी ओर DC टॉप-5 में कायम है। पूरी खबर

स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ