Ad Code

Responsive Advertisement

शटलर उन्नति और आयुष ताइपे ओपन के सेमीफाइनल में:उन्नति ने चीनी खिलाड़ी को हराया; आयुष ने ब्रायन यंग को हराकर आगे बढ़े

शटलर उन्नति और आयुष ताइपे ओपन के सेमीफाइनल में:उन्नति ने चीनी खिलाड़ी को हराया; आयुष ने ब्रायन यंग को हराकर आगे बढ़े

News Image

भारतीय शटलर उन्नति हुड्डा और आयुष शेट्‌टी ताइपे ओपन के सेमीफाइन में पहुंच गए हैं। मेन्स सिंगल्स में आयुष ने क्वार्टर फाइनल में कनाड के खिलाड़ी को हराया,जबकि विमेंस सिंगल्स में उन्नति ने चीनी खिलाड़ी को हराया। एक घंटे 11 मिनट चले मुकाबले में आयुष ने ब्रायन यंग को हराया आयुष शेट्‌टी ने एक घंटा 11 मिनट तक चले मुकाबले में टूर्नामेंट के सातवें सीड ब्रायन यांग को 16-21, 21-19, 21-14 से हराया। अपने पहले मुकाबले में चीनी ताइपे के ली चिया-हाओ को हराया। उसके बाद राउंड ऑफ 16 में पूर्व वर्ल्ड नंबर एक किदांबी श्रीकांत को हराया। आयुष इस साल का दूसरा सेमीफाइनल खेलेंगे सेमीफाइनल में आयुष का सामना चीनी ताइपे के टॉप सीड चोउ तिएन-चेन से होगा, जिन्होंने अपने टॉप-8 मुकाबले में इंडोनेशिया के मोहम्मद जकी उबैदिल्लाह को हराया। वर्ल्ड के 44 वें नंबर के खिलाड़ी आयुष का साल का यह दूसरा सेमीफाइनल होगा। उन्होंने मार्च में ऑरलियन्स मास्टर्स सुपर 300 के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई थी। उस दौरान उन्होंने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लोह कीन यू को राउंड ऑफ 32 में हराया था। उन्नति ने क्वार्टर फाइनल में हंग यी टिंग को हराया उन्नति ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की हंग यी टिंग को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-8, 19-21, 21-19 से हराय। हंग यी टिंग की वर्ल्ड रैंकिंग 65 है, जबकि उन्नति की वर्ल्ड रैंकिंग अभी 53 है। वहीं राउंड ऑफ 16 में उन्नति ने चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर 99 लिन सिह-युन को 21-12, 21-7 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला तोमाके मियाजाकी से होगा। ______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-2 में भारतीय टीम को तीन मेडल:मेन्स कंपाउंड टीम ने गोल्ड और विमेंस ने सिल्वर जीता; मिक्स्ड में ब्रॉन्ज मेडल शंघाई में चल रहे आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-2 में भारतीय तीरंदाजों ने टीम इवेंट में तीन मेडल जीते हैं। कंपाउंड इवेंट में भारतीय मेन्स टीम ने गोल्ड और विमेंस टीम ने सिल्वर मेडल जीते हैं। वहीं मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पूरी खबर

स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ