
24 मई को होने वाला फर्स्ट नीरज चोपड़ा क्लासिक जेवलिन थ्रो को कैंसिल कर दिया गया है। आयोजकों ने शुक्रवार को देर शाम इसकी जानकारी की। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा को देखते हुए इस कदम को उठाया गया है। दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स सहित कई जेवलिन थ्रोअर ले रहे थे भाग बेंगलुरू में होने वाले पहली नीरज चोपड़ा भाला फेंक प्रतियोगिता में ग्रेनेडा के दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स, रियो 2016 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जर्मनी के थॉमस रोहलर, सिल्वर मेडल जीतने वाले और 2015 वर्ल्ड चैंपियन केन्या के जूलियस येगो, और अमेरिका के करंट वर्ल्ड लीडर कर्टिस थॉम्पसन को हिस्सा लेना था। बाद में की जाएगी नई तारीख की घोषणा आयोजकों ने कहा है कि नीरज चोपड़ा क्लासिक की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। फिलहाल देश की सुरक्षा प्राथमिकता है और खेल जगत का हर शख्स इस मुश्किल घड़ी में भारत की सेना के साथ खड़ा है। टूर्नामेंट में AFI और वर्ल्ड एथलेटिक्स मिल कर करवा रहे थे NC क्लासिक इवेंट नीरज चोपड़ा, JSW स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) और वर्ल्ड एथलेटिक्स (WA) मिल कर करवा रहे थे। यह बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में होने वाला था। पहले यह हरियाणा के पंचकूला में होना था,लेकिन वहां लाइट्स की समस्या के कारण स्थान बदला गया। यह इवेंट WA की ‘A’ कैटेगरी या कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेवल में शामिल था, जो अब तक भारत में होने वाला सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स इवेंट होने वाला था। IPL को भी एक हफ्ते के लिए कर दिया गया स्थगित IPL को भी भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए शुक्रवार को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था। IPL के फाइनल सहित 16 मैच बचे हुए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए तारीख की घोषणा करेगी। पूरी खबर ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने की इच्छा जताई:BCCI ने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा; 123 टेस्ट में जड़े हैं 30 शतक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को यह जानकारी दे दी है। हालांकि, BCCI ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा है। पूरी खबर
स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें
0 टिप्पणियाँ