
रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 10 मई को खबरें आईं कि विराट कोहली ने भी BCCI से टेस्ट रिटारयरमेंट की इच्छा जता दी। हालांकि, बोर्ड उन्हें मनाने में जुटा है। अगर विराट भी रिटायर हो गए तो टेस्ट टीम में जडेजा को छोड़कर कोई भी 60 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाला सीनियर प्लेयर नहीं बचेगा। रोहित टीम के कप्तान भी थे। PTI के मुताबिक, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को टेस्ट टीम में लीडरशिप का रोल मिल सकता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह भी है कि प्लेइंग-11 में रोहित और विराट की जगह कौन लेगा? शुभमन और पंत कप्तानी के दावेदार न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, 'शुभमन गिल टेस्ट टीम के कप्तान और ऋषभ पंत उप कप्तान बनाए जा सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को देखते हुए उन्हें लीडरशिप रोल देना मुश्किल है। BCCI के सूत्र ने बताया कि बुमराह अगर कप्तान नहीं बने तो उन्हें उपकप्तान बनाने का कोई मतलब नहीं। सिलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए विराट कोहली को भी कप्तान बनाने के बारे में सोचा। जिससे कि 25 साल के शुभमन को उनकी लीडरशिप में सीखने का समय मिले। हालांकि, बुमराह की फिटनेस को देखते हुए गिल का कप्तान बनना ही तय है।' कौन ले सकता है रोहित की जगह? रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट से संन्यास लिया। पिछले 6 साल से वे रेड बॉल में ओपनिंग कर रहे हैं। ओपनिंग पोजिशन पर उनकी जगह केएल राहुल परमानेंट हो सकते हैं। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की थी। शुभमन भी ओपनिंग करने लौट सकते हैं। इनके अलावा भी 4 युवा प्लेयर्स रोहित की जगह लेने के दावेदार हैं। कौन ले सकता है कोहली की जगह? विराट कोहली ने BCCI को टेस्ट से संन्यास लेने की इच्छा जता दी। वे टीम में नंबर-4 पर बैटिंग करते हैं और स्क्वॉड के सबसे अनुभवी मेंबर हैं। उनके जाने से टीम में मिडिल ऑर्डर के अनुभवी और मजबूत बैटर का बहुत बड़ा गैप बनेगा। जिसे भरने के लिए भी 5 दावेदार मौजूद हैं। जडेजा ही इकलौते अनुभवी बचेंगे रोहित और कोहली के बाद टेस्ट टीम में रवींद्र जडेजा ही इकलौते सीनियर प्लेयर बचेंगे, जिनका करियर 12 साल से ज्यादा है। माना जा रहा है कि जडेजा अगर 1-2 साल में इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हुए तो उन्हें भी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की तरह साइडलाइन कर दिया जाएगा। ईशांत शर्मा, उमेश यादव और ऋद्धिमान साहा भी कुछ प्लेयर रहें, जिन्हें रिटायरमेंट से पहले ही टीम से बाहर कर दिया गया था। टीम इंडिया ने युवा प्लेयर्स पर इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है। ऐसे में नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर पर भी गाज गिर सकती है। 20 जून से शुरू होगा इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। रोहित के संन्यास के बाद टीम नए कप्तानी की मौजूदगी में खेलने उतरेगी। सीरीज के लिए भारत की टीम 23 मई तक रिलीज की जा सकती है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकल में भारत की यह पहली सीरीज रहेगी। ----------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... विराट ने टेस्ट से संन्यास लेने की इच्छा जताई विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को यह जानकारी दे दी है। हालांकि, BCCI ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी खबर...
स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें
0 टिप्पणियाँ