Ad Code

Responsive Advertisement

IND vs ENG, पहला टेस्ट:WTC साइकल में अभियान का आगाज करेंगी दोनों टीमें, हेडिंग्ले में भारत का रिकॉर्ड खराब

IND vs ENG, पहला टेस्ट:WTC साइकल में अभियान का आगाज करेंगी दोनों टीमें, हेडिंग्ले में भारत का रिकॉर्ड खराब

News Image
Match Samachar ✅ 💯 

   भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से होगा। पहला मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। भारत ने यहां 7 मुकाबले खेले हैं। 2 में उसे जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है। जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है। टीम ने आखिरी टेस्ट 2021 में खेला था, जिसमें उसे पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पहले मुकाबले के साथ भारत और इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2025-27 साइकल में अपने-अपने अभियान का आगाज करेंगी। भारत WTC के पहले दो फाइनल में रनर-अप रहा था। 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। 

   वहीं इंग्लैंड ने अब तक एक भी फाइनल नहीं खेला है। टीम इंडिया 25 साल के युवा कप्तान शुभमन गिल की लीडरशिप में उतरेगी। वहीं इंग्लैंड की कमान 34 साल के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स संभाल रहे हैं। मैच डिटेल्स, पहला टेस्ट IND vs ENG तारीख- 20-24 जून स्टेडियम- हेडिंग्ले, लीड्स टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट - 3:30 PM टेस्ट में भारत पर हावी इंग्लैंड भारत ने अपना क्रिकेट सफर 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल कर ही शुरू किया। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 136 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें 51 इंग्लैंड ने अपने नाम किए, जबकि 35 मैच टीम इंडिया ने जीतें। वहीं, 50 टेस्ट ड्रॉ रहें। भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 67 टेस्ट खेले। 9 ही मैच जीते, लेकिन टीम ने यहां 22 टेस्ट ड्रॉ भी कराए हैं। 

    36 मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत मिली। दोनों टीमों के बीच अब तक 36 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। 19 इंग्लैंड ने और 12 टीम इंडिया ने जीतीं। जबकि 5 ड्रॉ रहीं। 1932 से 2025 तक 94 साल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 19 टेस्ट सीरीज खेलीं। भारत ने 3 जीतीं, जबकि 2 ड्रॉ खेलीं। वहीं, 14 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार साल 2007 में टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। ये सीरीज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती गई थी। यशश्वी-पंत टॉप बल्लेबाज भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पिछले एक साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 10 मैच में 40.52 की औसत से 770 रन बनाए हैं। उनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने 10 मैच में 677 रन बनाए हैं। पंत ने एक शतक और 4 फिफ्टी भी लगाई है। 

   फैंस की नजरें केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल पर होंगी। इंग्लैंड टूर के लिए चुनी गई टीम में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के पेस अटैक को लीड करेंगे। उन्होंने पिछले 9 मैचों में 46 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी मात्र 2.84 रही है। बुमराह के अलावा टीम में मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के नाम है। स्पिनर्स में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा अहम साबित हो सकते हैं। रूट-ब्रूक शानदार फॉर्म में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने पिछले एक साल में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 13 मैच में 1270 रन बनाए हैं। इस दौरान 5 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। रूट के बाद हैरी ब्रूक का नाम है, जिन्होंने 12 मैच में कुल 1100 रन बनाए हैं। पिछले एक साल को देखा जाए तो इंग्लिश टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एटकिंसन ने चटकाए हैं।

    हालांकि उन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI में शामिल नहीं किया गया है। स्पिनर शोएब बशीर का नाम उनके बाद आता है। बशीर ने 12 मैच में 32 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के स्क्वॉड में क्रिस वोक्स की वापसी हुई है। उनके नाम 9 मैच में 32 विकेट हैं। पिच रिपोर्ट इस बार लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है, जो आमतौर पर इंग्लैंड दौरे का तीसरा टेस्ट होता है। इस बार यहां का मौसम भी कुछ अलग है। फरवरी से यहां बारिश नहीं हुई है और मैदान एकदम सूखा पड़ा है। इससे पिच की तैयारी भी अलग तरीके से की गई है। लीड्स के पिच क्यूरेटर रिचर्ड रॉबिन्सन ने क्रिकइन्फो को बताया कि पहले दिन कुछ स्विंग या सीम मूवमेंट जरूर मिल सकता है, लेकिन उसके बाद यह पिच सपाट हो जाएगी। इससे बल्लेबाजों को भी मदद मिलेगी। हेडिंग्ले में अब तक 81 टेस्ट खेले गए हैं। 
Match Samachar ✅ 💯 
Follow my website 💕

   पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 29 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 34 मैच जीते। 18 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। वेदर रिपोर्ट लीड्स में पहले दिन यानी 20 जून को हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन दूसरे दिन 21 जून को 66% बारिश की आशंका है। 22 जून को भी 61% बारिश की आशंका है। उसके बाद चौथे दिन धूप खिलने की संभावना है। पांचवें दिन फिर बारिश है। पहले दिन तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप कप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिध्द कृष्णा। 

  इंग्लैंड की प्लेइंग-11 : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर। मैच कब और कहां देख सकते हैं? भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क 1, सोनी स्पोर्ट्स 5, सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी) और सोनी स्पोर्ट्स 4 (तमिल और तेलुगु) और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर किया जाएगा।

   ऐसे ही क्रिकेट की खबरों के लिए कृपया मेरी वेबसाइट और फेसबुक पेज को फॉलो करें 💕⬇️
https://www.matchsamachar.com/

https://www.facebook.com/share/1AkWnoHpub/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ