Ad Code

Responsive Advertisement

गंभीर और गिल को तलाशने होंगे 4 सवालों के जवाब:रोहित की जगह ओपनिंग किसे मिलेगी? गिल चौथे तो नंबर-3 पर कौन खेलेगा?

गंभीर और गिल को तलाशने होंगे 4 सवालों के जवाब:रोहित की जगह ओपनिंग किसे मिलेगी? गिल चौथे तो नंबर-3 पर कौन खेलेगा?

News Image
Match Samachar ✅ 💯 

   रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टीम के सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह भी इंग्लैंड दौरे पर 3 ही टेस्ट खेलेंगे। रोहित के रिटायमेंट के बाद बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान गिल के सामने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर 4 सवालों के जवाब तलाशने होंगे। स्टोरी में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि प्लेइंग-11 में रोहित की जगह ओपनिंग कौन करेगा? गिल अगर नंबर-4 पर खेले तो नंबर-3 पर कौन खेलेगा। 1. रोहित की जगह ओपनिंग कौन करेगा? रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 

   पिछले 6 साल से वे रेड बॉल में ओपनिंग कर रहे थे। 2023 से उनके पार्टनर यशस्वी जायसवाल हैं। ऐसे में यशस्वी की जगह तो फिक्स है, लेकिन उनका साथ कौन देगा, इस सवाल का जवाब अभी तलाशना होगा। ओपनिंग पोजिशन पर रोहित की जगह यशस्वी के साथ केएल राहुल हो सकते हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में यशस्वी के साथ ओपनिंग की थी। इनके अलावा साई सुदर्शन भी रोहित की जगह लेने के दावेदार हैं। 2. गिल के बाद नंबर-3 पर कौन उतरेगा? विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट से संन्यास ले लिया। वे टीम में नंबर-4 पर बैटिंग करते थे और स्क्वॉड के सबसे अनुभवी मेंबर थे। उनके जाने से टीम में मिडिल ऑर्डर के अनुभवी और मजबूत बैटर का बहुत बड़ा गैप हो गया।

     इस गैप को गिल भरेंगे। पहले टेस्ट में गिल पहली बार नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे। उप कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। अगर गिल चौथे नंबर पर खेले तो नंबर-3 का सवाल उठता है। इसके दो दावेदार हैं। 3. बुमराह की जगह पेस अटैक कौन लीड करेगा? तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्कलोड और इंजरी को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 2 या 3 टेस्ट ही खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में अनुभव के तौर पर मोहम्मद सिराज पेस अटैक को लीड कर सकते हैं। उन्हें अब तक सभी प्रारूपों में अच्छा अनुभव है। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दूल ठाकुर भी ऑप्शन हैं। 4. कितने स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया? टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वॉड में 3 स्पिनर को शामिल किया। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव भी हैं।

      जडेजा और सुंदर दोनों बल्लेबाजी में भी सपोर्ट कर सकते हैं। वहीं, टीम मैनेजमेंट पिच कंडीशन को देखते हुए यह फैसला करेगी कि प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन क्या होगा। कप्तान गिल नंबर-4 पर बैटिंग करेंगे कप्तान शुभमन गिल 4 नंबर पर बैटिंग करेंगे। गिल फिलहाल नंबर-3 पोजिशन पर खेलते हैं, लेकिन विराट कोहली के संन्यास के बाद वे नंबर-4 पर बैटिंग करेंगे। टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना एक बहुत ही अहम नंबर माना जाता है और आमतौर पर इस पोजिशन पर टीम का सबसे अनुभवी, भरोसेमंद और टेक्निकल बल्लेबाज खेलता है।
Match Samachar ✅ 💯 
Please follow my website ✅

    सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में ज्यादातर नंबर-4 पर बल्लेबाजी की और इसी पोजिशन पर सबसे ज्यादा रन बनाए। स्टीव स्मिथ मौजूदा दौर के सबसे सफल टेस्ट बैटर हैं और नंबर-4 पर ही खेलते हैं। जो रूट और विराट कोहली ने भी लंबे समय तक नंबर-4 पर बल्लेबाजी की। भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

   आज से शुरू होगा इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया आज से इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। रोहित के संन्यास के बाद टीम नए कप्तान की मौजूदगी में खेलने उतरेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की नई साइकल में भारत की यह पहली सीरीज रहेगी।

   ऐसी ही और क्रिकेट खबरों के लिए कृपया मेरी वेबसाइट और फेसबुक पेज को फॉलो करें 💕 🔗 
https://www.matchsamachar.com/

https://www.facebook.com/share/1AkWnoHpub/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ