
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 59वें सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी। लखनऊ को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब से 37 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बेंगलुरु ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया था। 11 मैच में से 6 मैच हार चुकी लखनऊ के लिए प्लेऑफ के लिहाज से ये मैच करो या मरो का है। टीम हारी तो बाहर हो जाएगी। वहीं, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज RCB नॉकआउट में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। टीम के 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 पॉइंट्स हैं। मैच डिटेल्स, 59वां मैच LSG Vs RCB तारीख- 9 मई स्टेडियम- भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम, लखनऊ टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM हेड टु हेड में एक जीत का अंतर IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल पांच मैच खेले गए है। जिसमें से RCB ने तीन मैच जीते हैं तो वहीं LSG ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस तरह RCB को फिलहाल एक मैच की बढ़त हासिल है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 1 ही मैच खेला गया है। इसमें बेंगलुरु को जीत मिली थी। कोहली आज बन सकते हैं टॉप स्कोरर RCB से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे आज 6 रन बनाते ही टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी बन जाएंगे। जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज हैं। वे इंजरी के कारण पिछला मैच नहीं खेल सके। अगर हेजलवुड आज खेले तो 3 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बन सकते हैं। दिग्वेश राठी LSG के टॉप गेंदबाज लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन वे पिछले कुछ मैचों से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। गेंदबाजी में स्पिनर दिग्वेश राठी 12 विकेट लेकर टॉप पर हैं। धूमल बोले- मैच तय शेड्यूल पर होगा IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात को कहा, 'लखनऊ और बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को होने वाला मैच फिलहाल तय शेड्यूल पर ही होगा। हम सिचुएशन समझ रहे हैं, सरकार से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। फिलहाल लखनऊ में होने वाला मैच नहीं रोका जा रहा, लेकिन सरकार ने कोई आदेश दिया तो उसका पालन होगा।' पिच रिपोर्ट लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बॉलिंग-फ्रैंडली है। यहां स्पिनर को ज्यादा मदद मिलती है। यहां लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। इस स्टेडियम में कुल 19 IPL मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 10 मैच जीते। 1 मैच रद्द भी हुआ। ग्राउंड का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/6 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाया था। वेदर रिपोर्ट आज लखनऊ में धूप के साथ बादल भी रहेंगे। बारिश की 25% आशंका है। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश खान, मयंक यादव, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, मिचेल मार्श। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः रजत पाटादीर (कप्तान), जैकब बैथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल।
स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें
0 टिप्पणियाँ