Ad Code

Responsive Advertisement

IPL में लखनऊ और बेंगलुरु के बीच मैच आज:IPL चेयरमैन बोले- कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं, सरकार से अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं

IPL में लखनऊ और बेंगलुरु के बीच मैच आज:IPL चेयरमैन बोले- कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं, सरकार से अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं

News Image

इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा है कि शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टूर्नामेंट को जारी रखने का फैसला सरकार के दिशा-निर्देशों के आने के बाद किया जाएगा। धूमल ने पीटीआई से कहा है कि फिलहाल जो स्थिति है उसकी समीक्षा कर रहे हैं। यह एक बदलती हुई स्थिति है। हमें सरकार की तरफ से किसी तरह का कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है। जाहिर है कि हर तरह की चीजों को ध्यान में रखते हुए ही आगे किसी तरह का कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने आज शाम लखनऊ में होने वाले IPL मैच में कहा कि शुक्रवार को जो मैच होना है वो तो यह फिलहाल तय कार्यक्रम के मुताबिक ही खेला जा रहा है। स्थितियों पर नजर रखी जा रही है। सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए कोई फैसला लिया जाएगा। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच किया गया था रद्द गुरुवार को तकनीकी कारणों की वजह से धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया। खेल रोके जाने से पहले पंजाब ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना लिए थे। प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर नाबाद लौटे। प्रियांश आर्या 70 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टी नटराजन ने माधव तिवारी के हाथों कैच कराया। वंदेभारत से दिल्ली और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी दिल्ली पहुंचेंगे धर्मशाला में दिल्ली कैपटिल्स और पंजाब किंग्स के मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों, कमेंटेटर, कैमरामैन और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े लोग को वंदेभारत से दिल्ली लाया जाएगा। सभी लोगों को रोडमार्ग से धर्मशाला से पठानकोट लाया जाएगा। वहां से स्पेशल ट्रेन वंदे भारत से सभी को दिल्ली लाया जाएगा। ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL मैच प्री-व्यू आज LSG vs RCB:लखनऊ के लिए करो या मरो वाला मैच, हेड टु हेड में बेंगलुरु आगे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 59वें सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर

स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ