
IPL 2025 का क्वालिफायर-1 आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें IPL इतिहास में पहली बार प्लेऑफ मुकाबले में भिड़ेंगी। स्टोरी में जानिए PBKS Vs RCB की फैंटेसी टीम... जितेश, सॉल्ट और प्रभसिमरन को चुन सकते हैं विकेटकीपर पंजाब और बेंगलुरु के बीच विकेटकीपर ऑप्शन में बेंगलुरु के जितेश शर्मा और फिल सॉल्ट और पंजाब के सेकेंड टॉप स्कोरर प्रभसिमरन को चुना जा सकता है। जितेश शर्मा ने पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ मैच जिताऊ नाबाद 85 रन की पारी खेली थी। वहीं उन्हीं के टीममेट विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट इस सीजन RCB को तेज शुरुआत दे रहे हैं। उन्होंने अब तक 11 मैच में 331 रन बनाए हैं। पंजाब के विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह 14 मैच में 499 रन बना चुके हैं। इस सीजन में उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाई है। उन्होंने करीब 166 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। बैटर्स में किसे चुने? क्रुणाल, स्टोयनिस को बना सकते हैं ऑलराउंडर हेजलवुड-चहल को बॉलर्स में चुनिए अय्यर को कप्तान बना सकते हैं पंजाब-बेंगलुरु के मैच में आप श्रेयस अय्यर को कप्तान और विराट कोहली को उप कप्तान बना सकते हैं। रिस्की ऑप्शन के तौर पर पंजाब के पेसर अर्शदीप सिंह और बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को चुना जा सकता है। नोट- फैंटेसी-11 में टीम बनाते समय रिस्क का ध्यान रखें। दैनिक भास्कर में संभावित टीम दी जा रही है, फाइनल टीम अपनी सोच के आधार पर ही बनाएं।
स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें
0 टिप्पणियाँ