Ad Code

Responsive Advertisement

गिल ने की कोहली और गावस्कर की बराबरी:यशस्वी ने इंग्लैंड में पहली सेंचुरी लगाई, काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे प्लेयर्स; मोमेंट्स-फैक्ट्स

गिल ने की कोहली और गावस्कर की बराबरी:यशस्वी ने इंग्लैंड में पहली सेंचुरी लगाई, काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे प्लेयर्स; मोमेंट्स-फैक्ट्स

News Image
Match Samachar ✅ 💯 

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं। लीड्स में शुभमन गिल बतौर कप्तान पहले मैच में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय बने। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में अपना पहला शतक लगाया। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। 

    पढ़िए IND Vs ENG मैच के टॉप फैक्ट्स और रिकार्ड्स... फैक्ट्स... अब मोमेंट्स... 1. काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे प्लेयर्स भारत-इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दर्शकों ने मैच शुरू होने से पहले 2 मिनट का मौन रखा। साथ ही सभी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर भी खेलने उतरे। 12 जून को अहमदाबाद के प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया गया। 2. साई 20 जून को टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे भारतीय साई सुदर्शन 20 जून को टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे प्लेयर बने। वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 317वें खिलाड़ी हैं। हालांकि सुदर्शन अपने डेब्यू पर खाता भी नहीं खोल सके।

    राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने इस तारीख को डेब्यू किया था। खास बात यह है कि सभी ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। 3. ब्रायडन कार्स की बॉल जायसवाल की पसलियों पर लगी भारतीय पारी के 10वें ओवर की आखिरी बॉल यशस्वी जायसवाल की पसलियों पर लगी। ब्रायडन कार्स की लेंथ बॉल तेज उछाल के साथ जायसवाल की कमर के ऊपर आई। जायसवाल ने इसे ड्रॉप करने का प्रयास किया, लेकिन बॉल पसलियों पर लगी। 4. जायसवाल आउट होने से बचे, इंग्लैंड ने अपील नहीं की 30वें ओवर में यशस्वी जायसवाल को जीवनदान मिला। क्रिस वोक्स की फुलर लेंथ बॉल जायसवाल के पैर पर बॉल लगी।
Facebook page link 🔗 
https://www.facebook.com/share/1RE7WhmTWn/

     इंग्लिश प्लेयर्स ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर्स ने अपील को नकार दिया। यहां स्टोक्स ने रिव्यू नहीं लिया। बाद में रिप्ले से पता चला कि जायसवाल आउट थे। 5. गिल ने चौके से फिफ्टी पूरी की, बतौर कप्तान पहली भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 43वें ओवर में हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने जोश टंग के ओवर की दूसरी बॉल पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। यह गिल का बतौर कप्तान पहला टेस्ट अर्धशतक है। 6. जायसवाल का शतक, कार्स पर लगातार दो चौके लगाए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में पहला शतक बनाया। उन्होंने टेस्ट करियर में 5 शतक लगाया है। यशस्वी ने ब्रायडन कार्स के ओवर में लगातार दो चौके लगाए और एक रन लेकर शतक पूरा किया। 7. हेलमेट पर बॉल लगी, 5 रन एक्स्ट्रा मिले 51वें ओवर की पांचवीं बॉल पर भारत को 5 एक्स्ट्रा रन मिले। यहां बेन स्टोक्स राउंड द विकेट बॉलिंग करने आए। 

   यशस्वी जायसवाल ने शॉट खेला, गेंद एज लेकर स्लिप की ओर गई लेकिन फील्डर के आगे ही गिर गई। दूसरे स्लिप में खड़े हैरी ब्रुक ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो हाथ से छूटकर विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट्स से जा टकराई। नियमों के अनुसार बल्लेबाजी टीम को इसके लिए 5 पेनल्टी रन मिलते हैं।

   ऐसी ही और अधिक जानकारी के लिए कृपया मेरी वेबसाइट और फेसबुक पेज को फॉलो करें 💕⬇️
https://www.matchsamachar.com/

Match Samachar ✅ 💯 

स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ