Ad Code

Responsive Advertisement

फाइनल में आज PBKS vs RCB:3 साल बाद नया चैंपियन मिलेगा, बेंलगुरु चौथी और पंजाब दूसरी बार फाइनल खेलेगी

फाइनल में आज PBKS vs RCB:3 साल बाद नया चैंपियन मिलेगा, बेंलगुरु चौथी और पंजाब दूसरी बार फाइनल खेलेगी

News Image

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला आज पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों को 18 साल से पहले टाइटल का इंतजार है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 3 साल बाद लीग को नया चैंपियन मिलेगा। IPL को पिछला नया चैंपियन 2022 में मिला था, तब गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को फाइनल हराया था। बेंगलुरु चौथी और पंजाब दूसरी बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन दोनों टीमों के बीच आपस में पहला ही फाइनल होगा। RCB 2009, 2011 और 2016 में फाइनल हार चुकी है, वहीं PBKS को 2014 में इकलौता फाइनल गंवाना पड़ा था। मैच डिटेल्स, फाइनल PBKS vs RCB तारीख- 3 जून स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट - 7:30 PM हेड टु हेड में दोनों बराबर PBKS और RCB के बीच IPL इतिहास में अब तक 36 मुकाबले खेले गए। दोनों ने 18-18 मैच जीते। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी। दोनों इसी सीजन के क्वालिफायर-1 में भी भिड़ी थीं, तब बेंगलुरु ने 8 विकेट से मैच जीता था। इस सीजन दोनों के बीच चौथा मैच होगा। 2 में बेंगलुरु और 1 में पंजाब को जीत मिली। श्रेयस ने 87 रन बनाकर पंजाब को फाइनल में पहुंचाया पंजाब की बैटिंग मजबूत है। कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 16 मैचों में 603 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका बेस्ट नाबाद 97 रन है, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही आया था। श्रेयस ने क्वालिफायर-2 में मुंबई के खिलाफ नाबाद 87 रन की पारी खेली थी, उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 16 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। कोहली बेंगलुरु के टॉप बैटर RCB इस सीजन बतौर टीम जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दी है। बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खेल के हर विभाग में पूरी तरह से हावी नजर आई है। टीम के टॉप स्कोरर विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे अब तक 14 मैचों में 614 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 8 फिफ्टी भी लगाईं। उनके साथी ओपनर फिल सॉल्ट ने टीम को लगभग हर मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत देने का काम किया है। वहीं, नंबर तीन पर देवदत्त पडिक्कल के बाद मयंक अग्रवाल ने भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझा है। नंबर-4 पर कप्तान रजत पाटीदार भी असरदार साबित हुए हैं। इस सीजन RCB के फिनिशर्स शानदार फॉर्म में हैं। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड और टिम डेविड ने अहम मौके पर बल्ले से योगदान दिया है। जितेश ने क्वालिफायर से पहले नाबाद 85 रन बनाकर RCB को जीत दिलाई थी। RCB की गेंदबाजी को हर सीजन टीम की सबसे बड़ी कमजोरी माना जाता था। खासतौर पर डेथ ओवर्स में टीम के गेंदबाज रनों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम रहते थे। हालांकि, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल की तिकड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस कमजोरी को पूरी तरह से दूर कर दिया। हेजलवुड इस सीजन 21 विकेट निकाल चुके हैं, तो भुवी ने 15 विकेट झटके हैं। वहीं, यश दयाल भी 12 विकेट ले चुके हैं। बीच के ओवरों में सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या टीम की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं। पिच रिपोर्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है। यहां रविवार को क्वालिफायर-2 खेला गया था। इसमें पंजाब ने मुंबई के खिलाफ 204 रन का टारगेट चेज कर लिया था। ऐसे में आज भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने के मिल सकता है। इस वेन्यू पर अब तक 43 IPL मुकाबले खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 22 मुकाबले जीते हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 243/5 है, जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था। यहां पहली पारी में 210 रन बनाना विनिंग टोटल है। इससे कम स्कोर हुआ तो टीमें चेज कर जाती हैं। वेदर कंडीशन अहमदाबाद में सोमवार का मौसम मैच को ध्यान में रखते हुए ठीक नहीं रहेगा। दोपहर में धूप के साथ बादल भी रहेंगे, लेकिन बारिश की 62% आशंका है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 27 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। यहां क्वालिफायर-2 भी बारिश से बाधित रहा था। मैच 2 घंटे की देरी के बाद शुरू हुआ था। अगर फाइनल में बारिश हुई तो 120 मिनट एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। उस दौरान भी मैच नहीं हुआ तो रिजर्व-डे यानी 4 जून को खेला जाएगा। रिजर्व-डे पर भी रिजल्ट नहीं आने पर दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर होगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियम लिविंगस्टन/टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड। इम्पैक्ट: सुयश शर्मा पंजाब किंग्सः श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजयकुमार वैशाख, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट: युजवेंद्र चहल/हरप्रीत बरार।
और अधिक जानकारी के लिए कृपया मेरी वेबसाइट को फॉलो करें और दोस्तों मुझे शेयर करें 💕

स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ