Ad Code

Responsive Advertisement

बुमराह ने 5 साल बाद ओवर में 20 रन दिए:200+ डिफेंड करते हुए MI की पहली हार, श्रेयस का विनिंग सिक्स

बुमराह ने 5 साल बाद ओवर में 20 रन दिए:200+ डिफेंड करते हुए MI की पहली हार, श्रेयस का विनिंग सिक्स

News Image

IPL के क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल खेलना भी कन्फर्म कर लिया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर टीम को जिताया। मुंबई को 200 से ज्यादा रन का स्कोर डिफेंड करते हुए IPL में पहली हार मिली। जसप्रीत बुमराह ने 5 साल बाद 1 ओवर में 20 रन खर्च किए। रोहित शर्मा को जीवनदान मिला, वहीं रीस टॉप्ली ने पीछे की ओर भागते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा। MI vs PBKS क्वालिफायर-2 के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स रिकॉर्ड्स 1. IPL सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगे IPL के 18वें सीजन में अब तक 1271 छक्के लग गए। यह किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स लगने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2024 में 1260 छक्के लगे थे। 18वें सीजन में अब भी एक मैच होना बाकी है। 2. 200+ डिफेंड करते हुए पहली बार हारी MI मुंबई इंडियंस को 200 या उससे ज्यादा रन स्कोर डिफेंड करते हुए पहली बार हार मिली। टीम ने 18 सीजन में 20 बार पहले बैटिंग करते हुए 200+ रन बनाए। रविवार से पहले टीम को 19 बार जीत मिली थी, लेकिन पंजाब ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया और 19 ओवर में ही 207 रन बना दिए। फैक्ट्स मोमेंट्स... 1. रोहित को दूसरे ओवर में जीवनदान मुंबई के ओपनर रोहित शर्मा को दूसरे ही ओवर में जीवनदान मिल गया। ओवर की पांचवीं बॉल काइल जैमिसन ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। रोहित शर्मा ने शॉट खेला, लेकिन गेंद थर्ड मैन की ओर हवा में खड़ी हो गई। अजमतुल्लाह ओमरजई ने पीछे की ओर दौड़ लगाकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। 2. टॉप्ली ने पीछे की ओर भागते हुए कैच पकड़ा मुंबई के रीस टॉप्ली ने पीछे की ओर भागते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा। तीसरे ओवर की पहली बॉल ट्रेंट बोल्ट ने लेग स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी। प्रभसिमरन सिंह ने पुल शॉट खेला, गेंद फाइन लेग की ओर चली गई। टॉप्ली सर्कल के अंदर से बाउंड्री की ओर दौड़े और बेहतरीन कैच पकड़ लिया। 3. बुमराह ने 20 रन का ओवर फेंका जसप्रीत बुमराह 5वें ओवर में बॉलिंग करने आए। जोश इंग्लिस ने उनके खिलाफ 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 20 रन बना दिए। बुमराह ने IPL इतिहास में 5 साल बाद एक ओवर में 20 रन खर्च किए। 2020 में आखिरी बार पैट कमिंस ने उनके खिलाफ 26 रन बनाए थे। 4. बोल्ट ने वाधेरा का आसान कैच छोड़ा 10वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने नेहल वाधेरा का आसान सा कैच छोड़ दिया। ओवर की आखिरी बॉल हार्दिक पंड्या ने बाउंसर फेंकी। नेहल वाधेरा ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद फाइन लेग की ओर चली गई। बाउंड्री पर मौजूद बोल्ट ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के वक्त वाधेरा 17 रन पर थे, उन्होंने 48 रन बनाए और टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। वाधेरा ने श्रेयस के साथ 84 रन की अहम पार्टनरशिप भी की। 5. हार्दिक के डायरेक्ट हिट पर शशांक रन आउट पंजाब के शशांक सिंह 2 रन बनाकर रन आउट हुए। 17वें ओवर की चौथी बॉल ट्रेंट बोल्ट ने फुलर लेंथ फेंकी। शशांक ने मिड ऑन की ओर शॉट खेला, गेंद हार्दिक पंड्या के पास गई। हार्दिक ने गेंद उठाई और स्टंप्स की ओर थ्रो कर दिया। बॉल स्टंप्स को लगी और शशांक को 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। 6. श्रेयस ने विनिंग सिक्स लगाया पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर में 3 छक्के लगाए। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर अश्वनी कुमार के खिलाफ छक्का लगाया और अपनी टीम को क्वालिफायर-2 जिता दिया। श्रेयस ने रीस टॉप्ली के खिलाफ 13वें ओवर में लगातार 3 छक्के भी लगाए थे।

स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ