Ad Code

Responsive Advertisement

टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार तीन सुपर ओवर:नीदरलैंड्स ने नेपाल को हराया;तीसरे सुपर ओवर में नेपाल रन नहीं बना पाया

टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार तीन सुपर ओवर:नीदरलैंड्स ने नेपाल को हराया;तीसरे सुपर ओवर में नेपाल रन नहीं बना पाया

News Image
Match Samachar ✅ 💯 

  नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच टी-20 ट्राई सीरीज के खेले गए मैच में जीत-हार का फैसला 3 सुपर ओवर के बाद हुआ। यह मैच आखिर में नीदरलैंड्स ने जीत लिया। टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार जीत-हार के लिए 3 सुपर ओवर का इस्तेमाल किया गया। यह 41वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था, जिसमें जीत-हार का फैसला सुपर ओवर में हुआ है। दरअसल नीदरलैड्स, नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच ट्राई सीरीज स्कॉटलैंड में खेली जा रही है। सोमवार को टूर्नामेंट का दूसरा मैच नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच खेला गया। 

   नीदरलैंड्स ने 7 ओवर में 152 रन बनाए पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 का स्कोर बनाया। टीम के लिए तेजा निडामनुरु (35 रन, 37 गेंद) और विक्रमजीत सिंह (30 रन, 29 गेंद) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। नेपाल के स्टार संदीप लामिछाने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। नेपाल की ओर से कप्तान रोहितपौडेल ने 45 रन बनाए नेपाल ने 153 के टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान रोहित पौडेल (48 रन, 35 गेंद) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाकर स्कोर बराबर कर मैच टाई करा दिया। नीदरलैंड्स के लिए डेनियल डोरम (3/14) ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया। अब जाने-तीनों सुपर ओवर में क्या हुआ

Follow Facebook page 💕 ⬇️
https://www.facebook.com/share/18rFRnUjgz/  
     स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... सोफी डिवाइन का वनडे से संन्यास का ऐलान:वर्ल्ड कप 2025 होगा आखिरी टूर्नामेंट; टी-20 और फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर फोकस न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन इस साल भारत और श्रीलंका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी। हालांकि, वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलती रहेंगी। सोफी ने इसकी घोषणा मंगलवार को की। 

   ऐसी ही और जानकारी के लिए कृपया मेरी वेबसाइट को फॉलो करें 💕 ⬇️ 
https://www.matchsamachar.com/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ