Ad Code

Responsive Advertisement

कितने विदेशी IPL खेलने लौटे:मोईन, स्टार्क और हेजलवुड का खेलना मुश्किल; RCB का हिस्सा बने सॉल्ट, शेफर्ड और बेथेल

कितने विदेशी IPL खेलने लौटे:मोईन, स्टार्क और हेजलवुड का खेलना मुश्किल; RCB का हिस्सा बने सॉल्ट, शेफर्ड और बेथेल

News Image

8 दिन गैप के बाद IPL 17 मई से फिर शुरू हो रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट रोका गया था। जिस कारण कई विदेशी प्लेयर्स अपने देश लौट गए। 25 मई को खत्म होने वाला टूर्नामेंट अब 3 जून तक चलेगा, इस दौरान इंटरनेशनल मैच भी शुरू हो जाएंगे। इस कारण कुछ विदेशी प्लेयर्स का लौटना मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और पैट कमिंस IPL खेलेंगे, लेकिन मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की वापसी मुश्किल नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के कई प्लेयर्स भी इंटरनेशनल शेड्यूल के कारण IPL के कुछ मुकाबले छोड़ सकते हैं। वहीं फिल सॉल्ट, रोमारियो शेफर्ड और ट्रेंट बोल्ट समेत कुछ खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ चुके हैं। कितने विदेशी IPL खेलने के लिए लौटे? 1. GT: बटलर, रबाडा, रदरफोर्ड खेलेंगे कगिसो रबाडा, राशिद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, करीम जनत और दसुन शनाका भारत में ही हैं। सभी अहमबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं। जोस बटलर और जेराल्ड कूट्जी जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। बटलर इंटरनेशनल मैचों के कारण 26 मई तक इंग्लैंड भी लौट जाएंगे, कुसल मेंडिस उनकी जगह लेंगे। रबाडा का भी प्लेऑफ खेलना मुश्किल है। 2. RCB: हेजलवुड का खेलना मुश्किल टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, फिल सॉल्ट, जैकब बेथेल, लियम लिविंगस्टन और नुवान थुषारा ने बेंगलुरु में टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लुंगी एनगिडी भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन उन्हें 26 मई को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी करने के लिए साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा। जोश हेजलवुड इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। बेथेल 23 मई के बाद इंग्लैंड लौट सकते हैं। 3. PBKS: यानसन अब तक नहीं लौटे जैवियर बार्टलेट और ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट मिचेल ओवेन पंजाब से जुड़ गए हैं। जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोयनिस, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, आरोन हार्डी और काइल जैमिसन जल्द ही टीम का हिस्सा बन सकते हैं। पंजाब अगर प्लेऑफ में पहुंची तो यानसन और इंग्लिस का खेल पाना मुश्किल है। 4. MI: सैंटनर और बोल्ट की वापसी मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट ने टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है। रायन रिकेलटन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश भी जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट के कारण तीनों का ही प्लेऑफ खेलना मुश्किल है। मुजीब उर रहमान और रीस टॉप्ली भी जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। 5. DC: स्टार्क का लौटना मुश्किल ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क IPL के सेकेंड फेज से बाहर हो सकते हैं। WTC को देखते हुए उनका भारत आना मुश्किल है। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान भी 20 मई के बाद ही टीम से जुड़ सकेंगे। डोनोवन फेरेरा, फाफ डु प्लेसिस, सेदिकुल्लाह अटल और ट्रिस्टन स्टब्स जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। WTC के कारण स्टब्स प्लेऑफ नहीं खेल पाएंगे। दुष्मंथा चमीरा ने टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी। 6. KKR: मोईन अली नहीं आएंगे आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्त्या, स्पेंसर जॉनसन और रहमानुल्लाह गुरबाज ने बेंगलुरु में KKR प्लेयर्स के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वहीं मोईन अली ने इंजरी के कारण भारत लौटने से मना कर दिया। इंजर्ड रोवमन पॉवेल का आना भी मुश्किल है। 7. LSG: कल आएंगे ज्यादातर खिलाड़ी निकोलस पूरन ही टीम से जुड़ पाए हैं। डेविड मिलर, ऐडन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जकी, मिचेल मार्श और शमार जोसेफ के 17 मई तक आने की उम्मीद है। अगर LSG प्लेऑफ में पहुंची तो मार्करम मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। 8. SRH: कमिंस और हेड कल आएंगे प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड शनिवार को टीम से जुड़ जाएंगे। हेनरिक क्लासन, वियान मुल्डर, कमिंडु मेंडिस और ईशान मलिंगा के भी जल्द ही टीम से जुड़ जाने की उम्मीद है। 9. RR: जोफ्रा आर्चर नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने इंजरी के कारण IPL का सेकेंड फेज खेलने से मना कर दिया। उनका नाम इंग्लैंड की वनडे टीम में भी शामिल है, टीम को 29 मई से वेस्टइंडीज का सामना करना है। लुहान-ड्री प्रिटोरियस, शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका और नांद्रे बर्गर जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं। महीश तीक्षणा भी इंजरी से जूझ रहे हैं। 10. CSK: करन-ओवर्टन नहीं खेलेंगे सैम करन और जैमी ओवर्टन ने प्लेऑफ से बाहर हो चुकी CSK से सेकेंड फेज के मैच खेलने से मना कर दिया। मथीश पथिराना, नूर अहमद, नाथन एलिस, डेवोन कॉन्वे, डेवाल्ड ब्रेविस और रचिन रवींद्र जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ