
IPL के 57वें मैच में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान बजा। नूर अहमद ने 1 ओवर में 2 विकेट लिए। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने वैभव अरोड़ा के ओवर में 30 रन बना दिए। CSK vs KKR मैच मोमेंट्स... 1. ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान बजा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में मैच से पहले राष्ट्रगान बजा। IPL में मैच से पहले आमतौर पर नेशनल एंथम नहीं बजाया जाता, लेकिन आर्मी के सम्मान में बुधवार को ऐसा किया गया। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में जब आतंकी हमला हुआ था, तब खिलाड़ियों ने मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया था। 2. नूर को 1 ओवर में 2 विकेट चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद ने पारी के 8वें ओवर में 2 विकेट निकाले। उन्होंने पहली गेंद पर सुनील नरेन को विकेटकीपर एमएस धोनी के हाथों स्टंपिंग कराया। फिर चौथी गेंद पर अंगकृष रघुवंशी को धोनी के ही हाथों कॉट बिहाइंड भी करा दिया। नूर ने मैच में 4 विकेट लिए। 3. डेवाल्ड ब्रेविस ने 1 ओवर में 30 रन बनाए CSK के मिडिल ऑर्डर बैटर डेवाल्ड ब्रेविस ने दूसरी पारी के 11वें ओवर में 30 रन बटोर लिए। उन्होंने वैभव अरोड़ा के खिलाफ ओवर में 3 छक्के और 3 चौके लगाए। आखिरी गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने 22 गेंद पर ही अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली। यह ब्रेविस के IPL करियर की पहली ही हाफ सेंचुरी रही। टॉप-3 रिकॉर्ड्स 1. धोनी के 200 डिस्मिसल पूरे चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बतौर विकेटकीपर IPL में 200 शिकार पूरे कर लिए। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 1 कैच लिया और 1 स्टंपिंग की। धोनी IPL में 200 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बने। उनके नाम सबसे ज्यादा 153 कैच और 47 स्टंपिंग रही। 2. रहाणे के 5 हजार IPL रन पूरे कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने IPL में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए। रहाणे ने चेन्नई के खिलाफ 48 रन बनाए। इसी के साथ उनके 5 हजार रन पूरे हो गए। उनके अब 197 मैच में 5017 रन हो गए। वे IPL में 5 हजार रन बनाने वाले 9वें ही खिलाड़ी बने। 3. जडेजा चेन्नई के टॉप विकेट टेकर बने रवींद्र जडेजा ने कोलकाता के खिलाफ 1 विकेट लिया। इसी के साथ उनके IPL में CSK के लिए 141 विकेट हो गए। वे चेन्नई के टॉप विकेट टेकर बन गए। उन्होंने ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 140 विकेट हैं।
स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें
0 टिप्पणियाँ