
IPL-18 के 44वें मैच में आज कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। KKR और PBKS का इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पंजाब पॉइंट्स टेबल में 5 जीत और 3 हार के साथ पांचवें पोजिशन पर है। वहीं कोलकाता 8 मैच में 3 जीत और 5 हार के साथ सातवें पायदान पर है। प्लेऑफ को देखते हुए KKR के लिए यह महत्वपूर्ण मैच होगा। आज का मैच कौन जीतेगा, कोलकाता या पंजाब? श्रेयस अय्यर आज कितने रन बनाएंगे? वरुण चक्रवर्ती कितने विकेट लेंगे? इस मैच को लेकर आपके मन में क्या चल रहा है, नीचे दिए पोल में 5 सवालों पर अपना प्रिडिक्शन दीजिए। प्रिडिक्शन से पहले मैच की प्रीव्यू स्टोरी भी पढ़िए- लिंक तो शुरू करते हैं IPL Poll, सिर्फ 2 मिनट लगेंगे... 1. 2. 3. 4. 5.
स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें
0 टिप्पणियाँ