Ad Code

Responsive Advertisement

सॉल्ट का 105 मीटर लंबा सिक्स:लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूटा; बटलर ने पहले ओवर में सॉल्ट का कैच छोड़ा

सॉल्ट का 105 मीटर लंबा सिक्स:लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूटा; बटलर ने पहले ओवर में सॉल्ट का कैच छोड़ा

News Image

बुधवार को IPL-18 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली हार मिली। गुजरात टाइटंस (GT) ने RCB को 8 विकेट से हरा दिया। गुजरात के मोहम्मद सिराज के शानदार स्पेल के दम पर बेंगलुरु 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। जवाब में जोस बटलर की फिफ्टी की बदौलत GT ने 2 विकेट खोकर 170 रन बनाए और 13 बॉल रहते जीत हासिल कर ली। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। बटलर ने पहले ओवर में ही फिल सॉल्ट का कैच छोड़ा। सॉल्ट ने 105 मीटर लंबा सिक्स लगाया। लियम लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूटा। बटलर से उनकी स्टंपिंग मिस हुई। पढ़िए RCB Vs GT मैच के टॉप मोमेंट्स... 1. बटलर से फिल सॉल्ट का कैच छूटा मैच के पहले ओवर में फिल सॉल्ट को जीवनदान मिला। मोहम्मद सिराज की 5वीं बॉल पर विकेटकीपर जोस बटलर से सॉल्ट का कैच ड्रॉप हो गया। सॉल्ट ने शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल फेंकी थी जिसे सॉल्ट ने आगे निकलकर खेला। बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास पहुंची लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया। 2. सॉल्ट का 105 मीटर सिक्स, स्टेडियम छत से टकराया पांचवें ओवर की तीसरी बॉल पर फिल सॉल्ट ने 105 मीटर लंबा सिक्स लगाया। मोहम्मद सिराज की बाउंसर बॉल पर सॉल्ट ने शॉट खेला और बॉल डीप मिडविकेट के ऊपर से ग्राउंड के छत से टकराई। इसी ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद सिराज ने फिल सॉल्ट को उनकी पारी का दूसरा जीवनदान दिया था। बैक लेंथ बॉल को सॉल्ट ने डिफेंस किया। नॉन स्ट्राइक एंड पर कप्तान रजत पाटीदार रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इसी बीच सिराज ने बॉल उठाकर थ्रो किया लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं कर सके। हालांकि सिराज ने चौथी बॉल सॉल्ट को 14 रन पर पवेलियन भेज दिया। 3. लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूटा 9वें ओवर में लियम लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूट गया। ईशांत शर्मा के ओवर की पहली बैक ऑफ लेंथ बॉल को पुल करने की कोशिश में लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूटा और विकेटकीपर जोस बटलर के पास जा गिरा। 4. तेवतिया से लिविंगस्टन का कैच ड्रॉप 11वें ओवर में लियम लिविंगस्टन को पहला जीवनदान मिला। साई किशोर के ओवर की चौथी बॉल पर लिविंगस्टन ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर खड़े राहुल तेवतिया के पास बॉल गई और उन्होंने आसान-सा कैच छोड़ दिया। 5. लिविंगस्टन को दूसरा जीवनदान, बटलर स्टंपिंग चूके 14वें ओवर में लियम लिविंगस्टन को दूसरा जीवनदान मिला। राशिद खान के ओवर की दूसरी बॉल पर जोस बटलर स्टंपिंग करने से चूक गए। फैक्ट्स:

स्रोत: पूरा समाचार पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ