
IPL 2025 का 9वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह इन दोनों टीमों का इस सीजन का दूसरा मुकाबला होगा। दोनों टीमें अपना पहला-पहला मैच हार चुकी है। आज का मैच कौन जीतेगा, गुजरात या मुंबई? CSK के खिलाफ फ्लॉप रहे रोहित शर्मा इस मैच में कितने रन बनाएंगे? इस मैच को लेकर आपके मन में क्या चल रहा है, नीचे दिए पोल में 5 सवालों पर अपना प्रिडिक्शन दीजिए। प्रिडिक्शन से पहले मैच की प्रीव्यू स्टोरी भी पढ़िए- लिंक तो शुरू करते हैं IPL Poll, सिर्फ 2 मिनट लगेंगे... 1. 2. 3. 4. 5. सटीक साबित हुआ भास्कर पोल RCB और CSK के बीच हुए मैच के पोल में 60 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। 53% लोगों ने कहा था कि RCB चेन्नई को हरा देगी, ऐसा ही हुआ भी। 74% ने कहा था कि नूर अहमद ने 3 विकेट लेंगे, उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट लिए। 46% ने कहा था कि विराट 30+ रन बनाएंगे, उन्होंने 31 रन बनाए। वहीं 63% ने कहा था कि पहले बैटिंग करने वाली टीम 175+ रन बनाएगी, RCB ने 196 रन बनाए। पढ़ें खबर...
0 टिप्पणियाँ